Saturday, June 1, 2019

किस्से ज़िन्दगी भर के

कहानियों की बारिश है मेरी किताब में
पन्ने बहुत शोर करते हैं आजकल
काली सियाही से रंग भरा था इनमें
जब भटका था मैं दर बदर

कितनी मुस्कानों से मुलाकात हुई 
मौन से उदास चहरे भी लिखे
कदम बढ़ते गए बस बेधड़क 
कुछ हाथ थामे और कुछ बिछड़ गए

अब बैठा हूं इन कागजों को बटोरे
कई दिलों की आवाजों के सिरहाने 
अब बाकी के लम्हें गुज़रेंगे ज़िन्दगी के
फिर से इनके किस्सों को सुनते हुए 

No comments: