Monday, December 31, 2018

Benaras

गूंजती पुकार
मंत्रों में लीन
डूबे अहंकार
लहरों में मलीन

तेज़ शंख
चीरती हुंकार
धुंध और धुआं
देखें चक्षु सर्वत्र
भीड़ से घिरे
मन का खाली संसार

माथे पे तिलक
नमन करे हस्त
झुके आशीष
अलौकिक का सम्मान
निष्फल प्राथना
सर्वस्व स्वीकार

अंतर्मन के द्वंद अनंत
रोज़ का रोष
अंदर व बाहर
ढूंढे क्या इस पार उस पार
क्या जीवन का सार
लंबी यात्रा कर
पहुँच जाएं इक दिवस
कभी देने और कभी लेने
अपना अंतिम पुरुस्कार
वक़्त से पूछा मैंने इक बार
क्यों पहर हर पहर बदलते हो रंग
रखते हो तारीखों का हिसाब
कभी रात और कभी दिन का लिबास
तुम्हारे साथ हमेशा छोटी ही रहती है
क्यों मेरी मुलाक़ात

उसने कहा बिना रुके बिना थामे
बदलते रहते हैं चाहे रूप मेरे
तुम कभी सोचो कि साथ हूँ तुम्हारे
कभी बुरा कहकर नकार दो भले ही मुझे

जानता हूँ हक़ीक़त यही मैं
मेरा वजूद नही कोई बिना तुम्हारे
चाहे नाम दे दो मुझे बीता हुआ या
फिर पुकार लो कहके साल वो आने वाला

Monday, December 24, 2018

सपने

मीठी सी मुस्कान उसके मुख की कहे
रहने दो बंद आँखे
बंद आंखों के दरिया में ...
अनगिनत सपने बहें

कल एक हरा बगीचा देखा था ख्वाब में
हकीकत में तो शायद कुछ सूखे घास ही हों
झूँलो पे खूब पींगें भी लगाई उस बाग में
आँखे खोले तो बस पींगो का हल्का एहसास ही हो

गम से लैस मायूसी के लिए सपनों के द्वार हैं बंद
क़हक़हे और शरारतें यहां आज़ाद पंछी
बहुत बड़ा इनका आसमान अनंत
और उसमें सुशोभित इंद्रधनुष जीवंत

धरती पे कोई नही रहता सपनों में
सपनों को यह धरा पूरी ना पड़े
इनमें बीते पल भी आज में हैं लीन
जब पुकारो तब ये हाज़िर
वक़्त सबकी मुट्ठी में इठलाये
न गुज़रने की तलब ना बीतने पे ग़मगीन

पर जब नींद से वो जागे
कुछ ख्वाब हैं रह जाते
अल्हड़ जिद की तरह
अदृश्य पंखों की कल्पना किये
अनंत आसमान में फिर वो उड़े
सपनों को वास्तविकता का उपहार दिए





Saturday, December 22, 2018

बीतने को तैयार फिर एक साल

कैसे दबे पांव गायब होने की ताक  में हो तुम
भूल गए वो साल भर का इकठे उठना बैठना
जैसे लंबी गहरी दोस्ती का था वादा

जब एकांत में रोई थी उस रात मैं
नए सूरज का तोहफा तुमने दिया थमा
घड़ियां बदली और नई राहें टकराई
जैसे गुज़रा पल कभी ही ना हो घटा

घर के सारे कोने कम पढ़ गए
जब गुफ़्तगू के तुमसे कारवाँ चले
कितनी प्याली चाय की खनकी
हमारी अनकही बातों की चुस्की लिए

और फिर मेरा जन्मदिन तालियों से भरा
धड़कने थी तेज़ और तुमने हाथ था थामा
मैंने पूछा था कई बार
गुज़र रहे हो यहां से
कि ठहरोगे भूल के अगली डगर
तुमने कहा मुझे लेना यादों में जकड़
और ठहर गए मेरे दिल में तुम बिना रुके

अब दबे पांव तुम जाने की हो ओट में
नए साथ की दिलचस्प बातें बोले
हौले से अलविदा की तैयारी में
थाम लूँ क्या तुम्हें फिसले हाथो से
या फिर नए सूरज को दरवाज़ा दूँ मैं खोलने

नया साल जब कदम रखेगा मेरे जीवन में
और नज़र ही नहीं हटेगी मेरी उसके मुख से
तुम दबे पांव फिर चले जाओगे न
नए वक़्त की मुझे नई सौगात दिए

Tasveere

अलमारी में तोहफ़े रखे है
खुलते ही खास दिनों की महक
मेरे जहां में ये बिखेरें
कितने रंगों से भरे
मेरे दिल में कई घर किये

एक एक करके हटाने दो
धूल की परतें हैं कई
धुंधली यादों की झलक मुझे लेने दो
उसके नीचे ग़हरी खुशी का एहसास
दबा सा, छुपा है बस यहीं

बरसों से सूखा पड़ा है फुरसत का
 क्षितिज पे ध्यान लगाए मैं,
आँखें थोड़ी थक सी गयी हैं
ठहरने दो इन्हें अलमारी के साये तले
सामने जो ढेर रखा है उपेक्षित सा
टटोलने दो ...
जैसे नरम सी छांव इक मरुस्थल में

एक एक को निहारती मेरी यह नज़र,
जैसे हटी ही नही हो माज़ी से कभी
नादान से चहरे जैसे किसी दूसरे के हों इनमें
जैसे किसी और की ज़िन्दगी के पलों का
बयान करती हैं ये ...
मुझ ही से अभी

तभी घड़ी की घंटी का आह्वान ।
मेरे जेहन को जगाने की कोशिश
तस्वीरों को वापिस अल्मारी में, क़ैद करने की चेतावनी
सपनों की दुनिया को फिर कहूँ
मैं अलविदा.....
किवाड़ पे कुंडी लगाते हुए
इस उम्मीद में कि
फिर से अलमारी खोलूंगी...
फिर कभी .... फिर से कभी....

Friday, December 21, 2018

नाम दे दो धरती को पानी

नाम दे दो धरती को पानी
भूरी होती ज़मीन मेरी
और सलेटी होता ये पानी
मैले दोनों हैं अब एकरंग एक परिभाषा
एक जैसे मिले हुए
बेहतर होनी की कम है आशा

आख़िर गुलाब की महक न भी हो
पर नाम का रूतबा सदा रहेगा
सबका घर होगा फिर पानी
धरा को मनुष्य पानी जब कहेगा

और पानी ही नही दिखेगा जब पानी में
मानुष शायद जागे गहरी निद्रा से
सूखे ताल और सूखी नहरें
सूखी धरती और सूखता पानी

बदल जाये तब भविष्य शायद
मानसिकता और रवानी
धरती के जैसे तो और भी कई ब्रह्माण्ड में
धरती को अलग करे सबसे पानी

Saturday, December 1, 2018

Tiny bits of life that make it seem whole...
Like specks of sparks lighting my soul
Still is not the time, not even for a breath
As the clock turns frantic catching the next dawn
While In the depths of my heart...
I relive those tiny bits of life...Those tiny bits that make it seem whole

There are those who are constant within us even as we transform
Appearances no longer the same
Reminding us who we no longer are
I move ahead but taking along
a part of what should have been left
Reflections changing everywhere my sight goes
While I feel I am still the very same...
with those who are constant within us even as we transform


Frozen moments preserved somewhere in our minds...
A ball of fire the time is..
rolling - burning wishes sometimes, sometimes scorching our dreams...
Frozen moments, but as ages go by, remain unscathed..
Frozen moments still there somewhere in our minds

Thoughts that touch you across dimensions...
Depths unfathomable, the oceans shy away
Words are noise...unnecessary, inexpressible,
Silences galore, as our minds talk
Walking hand in hand though miles apart...

Beyond life and reality...the visible, the felt
There exist truths...invincible..
Unflinching...unsaid
That are frozen in our minds...
The constants within us
Making our life seem whole....









Friday, November 23, 2018

असमंजस

एक दरवाज़ा खुला है
बरसों से बिना कोई आहट किये
उम्र भर की दास्तान कहने
या फिर इम्तिहां हर बार वो लिए

कभी इस ओर तो कभी चौखट के पार
मेरे कदम बस उस द्वार के ही आस पास
घड़ी हर घड़ी .....लगातार

ज़िन्दगी जैसे सिमट सी,
उलझ सी गयी हो इस असमंजस में
या फिर उस खुले किवाड़ के होने के उल्लास में

जैसे रात के बाद सुबह का इंतज़ार
और फिर ढलते सूरज की राह ताकती मैं बार बार

जैसे मुकाम हो सामने
और सारा जीवन टटोलते हुए जाए गुज़र
मंज़िल इस तरफ है कि
कदमों को पार करना होगा ये दर

दोस्त कुछ ही राहों पे तो साथ मेरे चल
थोड़ी गुफ़्तगू करें और थोड़े रंज सहें मिलकर
थोड़े उल्टे सीधे कारनामे और कुछ संजीदगी के पल
मेरी ज़िंदगी की किताब में जुड़ जाएं बेदखल

फिर जब तन्हाई की आगोश में खामोश बैठूंगी
यूँ ही एकटक राहों को निहारे सुनसान दर
याद करेगा मेरा दिल उन दोस्ती की कहानी कहे पन्नो को
और गर्माहट होगी मेरी काँपती रूह में बसर

तुम्हारी आवाज़ गूंजेगी कानों में
जैसे कल ही की बात हो
एक एक लफ्ज़ ताज़ा लगेगा इन पन्नो का
जैसे ज़िन्दगी भर की सौगात हो

Saturday, June 23, 2018

A few drops of luck

We both scurried through the street
Half noticing the adorned window shops
Ignoring the passersby
Making way through the many stops

She pulled my hand...
Nodding, making her curls dance...
with a dangling, questioning strand 
Her soft nudge stopped me for a split second
"Why are they sleeping over there mother?"
They - a few humans on the grey pavement

"They" had layers and layers of colorless clothes..
With stitches a few but torn threads the most
Hair no match to the soft curls she had
They were dry, damaged like cobwebs in dirty wells

I look at them against my wish
Squinting, hiding the distaste at seeing "them" there
Their sight was hopelessness at its peak
No silver linings to spare

Home is what they don't have my dear
A cozy place to call their own
They are not that lucky the way we are
you, me and dad in our house next to the pier

She nodded emphatically as if understanding every bit
I too jerked it off as if matter of fact
A few humans don't make the world dull
There are roses, lilies, poppies and happy days to mull

It was cloudy and the drizzle touched our skin
Time to hurry back leaving "them" behind
As if they don't exist

Days have passed - beautiful sunny ones
Rains have come and gone leaving the air ...
chilly as we make the fire woods burn

It is one such night with snow in my porch
My car is shivering in the garage while I close the main door
I head towards her room - to sing her a new lullaby
Only to see her on the floor next to her favorite toy

My dear, this is not the place to sleep..
My voice a bit shaky from a surprised me

"I am just passing my luck to them
They - whom we left a few months back there
They who don't have home and roof and bed
They - whom the world doesn't seem to care
I give mine a bit to them...
A few drops of luck, as we have loads to share"




















Sunday, June 10, 2018

Monsoon

बादल ने फिर सूरज का रास्ता रोका
अब गली में रोज़ आना जाना रहेगा
मानो गर्जन भरी चुनौती से वो बोला

बारिश ने भी साज़िश की बिजली के साथ
जाओगी जब तो किवाड़ खुला रखना
मैं भी छम से नाचूंगी सूखी धरा पर आज

छोटे छोटे पानी के पोखर 
मानो आइनों से भरा बाज़ार
मदमस्त झूलती डालिओं पर
तेज़ हवाओं का जब तब हाहाकार 

कैसे गर्मी के बेजान से दिन वो
आज छिपे हैं किसी तहखाने में,
चौंधियाई धूप ने मानी हार सलेटी परिवेश से
अनंत लंबे प्रहारों के पश्चात
वर्षा मशगूल है आज जीत की खुशी मनाने में


Monday, May 14, 2018

For my younger sister ...on her Bday

याद है ना तुमको वो नीलगिरि का दरख़्त
जिसकी सीपियों के ढ़ेर हमने टटोले थे दिन भर
उस प्लास्टिक की एक गुड़िया के लिए
जिसके गले की माला को पिरोया हम दोनों ने मिलकर


याद है ना बचपन में हरी लॉन पे बैठके
चुपचाप एक दुसरे के संग खेलना इस इंतज़ार में
कि माँ बुलाएगी जल्द ही हमे आवाज़ देकर
आ जाओ घर अब बड़ी दीदी की पढ़ाई ख़तम !
अब तीनों खेलो कूदो मिल जुलकर


याद है न वो  पड़ोसियों का तुम्हें लाड से बुलाना
सबसे छोटी और प्यारी है बहिन तुम्हारी
"रानी रानी" कहकर तुमपे उनका प्यार लुटाना


और सबसे छोटी हो कहकर ..
हर बात मनवाई हमने भी तुमसे
तुमने भी खूब साथ दिया जब भी
दबके बैठी बीच में,
हमारे संग हमारी लूना पे


फिर इधर उधर कभी कभी के वो किस्से
जब हमने भगाया ऐरे गैरों को तुम्हारे पीछे पढ़ने से
बड़ी बहिन हैं हम, यह कहकर फ़र्ज़ निभाया
चाहे उसमें हमे मुद्दत भर का मज़ा आया


तुम्हारे दोस्तों को परखना
जैसे अनकहा अधिकार।
तुमने जाने क्या सोचा होगा,
दीदियों के फैसलों को सुनकर हर बार

तुम्हारा बेग़रज़ सा साथ जैसे आदत की बात
याद है ना अब भी खुशियों की लहरों में मस्ताना
जब तुम्हारा हम दीदियों के साथ हो मिलना जुलना और...
इन्हीं सब यादों पे क़हक़हे लगाना

Monday, May 7, 2018

Lost

Lost in space
in a split second.
A single breath
And its gone...may be forever
Then everywhere...now nowhere


As I look into the distance
The path still the same
Illumination gone
Groping in the dark
Till the vision adjusts and...
Feet find their way anyway


Mind still processing the ticks just fine
Heart wondering with each beat...
What was lost somewhere
Will it be there at life's last feat

ए ज़िंदगी तेरे होने ही का
जाम भरते रहे ..हर घड़ी .
कई साक़ी आये और चले गए
पर  जश्न यूँ ही चलता रहा

Thursday, March 29, 2018

मेरी कश्ती समंदर से है मुकम्मल
कभी लहरों की फुसफुसाहट और कभी तूफान की धमकियां
ए  खुदा ना छीन इससे वो जो है इसका 
रेत के किनारों के सूनेपन नही
मंज़ूर है इसे गहरे पानी में डूब जाना

Sunday, January 28, 2018

Waters that carry faith

The waters that carry faith...
The hues they drown
Reflections emerging the same
In dull blues, greys and brown
Auburn sometimes for there are....
Fires in the heart
And on the wood piles
Along the waters that carry faith
On its surface and deep down

Winds bellowing with human forms..
Taking some of them away
Freed souls...Sacred destination
To a higher unknown
For some the start for some the end..
Bowed heads with conflicted mind
In front of the waters that carry faith
Flowing religiously night and day

Descending down the steps
Some easy some steep...
Slowing down panting
As hesitations run deep
A plunge or a cringe
Petals floating but there's more beneath
Layers hidden no purpose revealed
Of the waters that not just carry faith
But sprinkling the seeds of belief








Sunday, January 14, 2018

Friends.....

A distant thought sometimes,
Knocking hesitantly...
As I slip into the infinity
An every day routine

Mundane runs
Me - a machine needing that mending
A fresh memory with my cup of tea
Readying me to sprint
Even in late evening...

I sit by the window...
A distant laughter, a twinkle
Clouding my vision
Just a few messages away
Or a call which could be on its way
Toying with the idea
Yet again getting sucked
Into the daily maze

Days crawl by
But time's flying
As the needles in my clock rush
My hours are mindless
Just days minutes seconds
Nothing to relish as such

So I drop everything
Anything that comes my way
Distant thoughts laughters twinkles
Louder now..
No longer far away
As I hold your hand my friend
Just a few slow steps together
Knitting those mindless moments
Just a few sparkles of the long day
Unbridled happiness that instant..
Joys that knock my memories
Even when we are far far away...










Friday, January 5, 2018

डरता नहीं मैं यादों से तेरी,
मेरी आँखों के सजदे एक दो घड़ी की नमी

ज़ेहन का हिस्सा रहे तू, तो मुँह फेर भी लूँ कभी
रोज़मर्रा की तेरी आदत को जुदा करना....
 मुमकिन ए फ़ितरत नहीं

याद कब की अलविदा कह गई
बीते लम्हो की धूप भी कोहरे में धुंधला गई
बैठता हूँ जब खुद से रुबरु
उस आइने में रोज़ फ़िर भी
साथ मेरे तुम ही दिखे