Sunday, June 10, 2018

Monsoon

बादल ने फिर सूरज का रास्ता रोका
अब गली में रोज़ आना जाना रहेगा
मानो गर्जन भरी चुनौती से वो बोला

बारिश ने भी साज़िश की बिजली के साथ
जाओगी जब तो किवाड़ खुला रखना
मैं भी छम से नाचूंगी सूखी धरा पर आज

छोटे छोटे पानी के पोखर 
मानो आइनों से भरा बाज़ार
मदमस्त झूलती डालिओं पर
तेज़ हवाओं का जब तब हाहाकार 

कैसे गर्मी के बेजान से दिन वो
आज छिपे हैं किसी तहखाने में,
चौंधियाई धूप ने मानी हार सलेटी परिवेश से
अनंत लंबे प्रहारों के पश्चात
वर्षा मशगूल है आज जीत की खुशी मनाने में


No comments: