कैसे दबे पांव गायब होने की ताक में हो तुम
भूल गए वो साल भर का इकठे उठना बैठना
जैसे लंबी गहरी दोस्ती का था वादा
जब एकांत में रोई थी उस रात मैं
नए सूरज का तोहफा तुमने दिया थमा
घड़ियां बदली और नई राहें टकराई
जैसे गुज़रा पल कभी ही ना हो घटा
घर के सारे कोने कम पढ़ गए
जब गुफ़्तगू के तुमसे कारवाँ चले
कितनी प्याली चाय की खनकी
हमारी अनकही बातों की चुस्की लिए
और फिर मेरा जन्मदिन तालियों से भरा
धड़कने थी तेज़ और तुमने हाथ था थामा
मैंने पूछा था कई बार
गुज़र रहे हो यहां से
कि ठहरोगे भूल के अगली डगर
तुमने कहा मुझे लेना यादों में जकड़
और ठहर गए मेरे दिल में तुम बिना रुके
अब दबे पांव तुम जाने की हो ओट में
नए साथ की दिलचस्प बातें बोले
हौले से अलविदा की तैयारी में
थाम लूँ क्या तुम्हें फिसले हाथो से
या फिर नए सूरज को दरवाज़ा दूँ मैं खोलने
नया साल जब कदम रखेगा मेरे जीवन में
और नज़र ही नहीं हटेगी मेरी उसके मुख से
तुम दबे पांव फिर चले जाओगे न
नए वक़्त की मुझे नई सौगात दिए
भूल गए वो साल भर का इकठे उठना बैठना
जैसे लंबी गहरी दोस्ती का था वादा
जब एकांत में रोई थी उस रात मैं
नए सूरज का तोहफा तुमने दिया थमा
घड़ियां बदली और नई राहें टकराई
जैसे गुज़रा पल कभी ही ना हो घटा
घर के सारे कोने कम पढ़ गए
जब गुफ़्तगू के तुमसे कारवाँ चले
कितनी प्याली चाय की खनकी
हमारी अनकही बातों की चुस्की लिए
और फिर मेरा जन्मदिन तालियों से भरा
धड़कने थी तेज़ और तुमने हाथ था थामा
मैंने पूछा था कई बार
गुज़र रहे हो यहां से
कि ठहरोगे भूल के अगली डगर
तुमने कहा मुझे लेना यादों में जकड़
और ठहर गए मेरे दिल में तुम बिना रुके
अब दबे पांव तुम जाने की हो ओट में
नए साथ की दिलचस्प बातें बोले
हौले से अलविदा की तैयारी में
थाम लूँ क्या तुम्हें फिसले हाथो से
या फिर नए सूरज को दरवाज़ा दूँ मैं खोलने
नया साल जब कदम रखेगा मेरे जीवन में
और नज़र ही नहीं हटेगी मेरी उसके मुख से
तुम दबे पांव फिर चले जाओगे न
नए वक़्त की मुझे नई सौगात दिए
2 comments:
Very Nicely written
Thanks Beena
Post a Comment