Sunday, December 31, 2017

Its a new year

I have been walking...
For years now
Not tired
Neither bored
Not that interested
Nor engrossed
Just feeling my feet...

They have taken me far
Still the horizon is hazy
I follow the wind
Wrapping the yesteryears in my pockets
Presents for my future

Approaching the unknown
Not intimidating
Neither enchanting
Just feeling the life as lived by

I joined many
Some joined me
There was a crowd sometimes
And sometimes a lone revelry

Its been a beautiful wait
Anxious for the next morning
When the year will be new
May not be the dreams
Nor may be the promises
Leaving behind what it needs to leave
Embracing yet - the same old me...

Monday, November 27, 2017

कहर के बादल ना बरस यहाँ
मेरा आसमान चाँद की राह देख रहा है
आज भी बैठी हूँ किनारे ही पे
लहरों के पीछे कहीं क्षितिज छुपा है


इंतज़ार के कदम बहुत दूर ले आये...
अब रेत ही छनती है उँगलियों से मेरी
शाद्वल की तलाश में सदियाँ हैं गुज़ारी
श्वास से खो ना जाए जीवन की नमी कहीं


ऐ राहगीर, तू अब रुख बदल ले
तेरी परछाई को टटोलना अब शौक नहीं  मेरा
मौसम को बदलने दूँ मैं अंततः
आखिर फिरदौस ही नहीं मक़सद बहारों का

















Thursday, October 12, 2017

For Myra

पहली कहानी कही जब नन्ही आखों ने तेरी
पहला विशवास कि तुम कैद रखना अपने प्यार से
मेरे छोटे से हाथ को पकड़के रास्ता दिखाना हर डगर
अब माँ हो तुम मेरी 
पहली बार तुम्हारा वो पुकारना मुझे 

मेरी हिचकिचाहट का पहला शवास
क्या सही और बहुत कुछ गलत का पहला एहसास
लड़खड़ाई सी ममता तेरे आगमन से घबराई भी
जैसे कोहरे में अपने रास्ते को टटोलना

मुझे भी अपने घर से आने लगी कुटुम्ब की खुशबू
जब तेरी नरम सी मुस्कुराहट देखी दीवारों ने
पहले कदमों का गिर के संभालना 
फिर भागना मेरी ओर कि मैं मुस्कुरा के भर लूं गोद में

वो किताबों से गहरी दोस्ती तुम्हारी
जब से पढ़ना सीखा, मेरी भी नई क्लास शुरू हुई जैसे
तुम्हारे साथ वो पढ़े नए पन्ने ज़िन्दगी के
और तुम्हारा सोचना कि माँ को पता है सब पहले ही से

वो पहला दिन तुम्हारा बड़े स्कूल में
और मेरे दिल का धड़कना ज़ोर ज़ोर से
फिर से परिक्षाएं मेरी भी शुरू हुई
पहला पाठ जब पढ़ाया मैंने तुम्हें

मुझको बांधा जो जीवन से....
वो पहली कड़ी हो तुम
मेरी नादानियों को अनदेखा करके 
मां के हाथों में जादू है 
यह समझने वाली परी हो तुम
मैं भी किसी में अपनी छवि देखके इठलाऊँ
उस खुशी से मुझे भिगोने वाली पहली झड़ी हो तुम




Sunday, October 8, 2017

Butterflies

A crowded flutter...
In my line of sight
A sense of quivering movement
Wings folded a few
Others spreading to a spanse
Commanding a long flight

Bright colors fused with greys..
As I look around me
Those tiny beings
after the clouds shed their waters
Cocoons being broken
New lives freed...

That time of the year..
When I see specs of moving color
My eyes can only follow
That my hands can't touch

And then my heart misses a beat..
When the butterflies find rest
On my fingers stretched
I feel welcomed...
A world so tender
At that time of the year
Cocoons being broken
New lives freed



Saturday, September 30, 2017

Dreams I remember
Long forgotten are realities
I chose those soft corners
Embracing me with warmth
Shielding me from the storms

Funny it is but perplexes the heart
Happy to relive the blurs
Shying away from the stark
A part of which has lived by me

There is a parallel world
I choose to sometimes find respite in
A calmer presence,
Prayers not spoken but answered
Wins celebrated
No defeats known
I commanding the result

A world of hope,
In abundance the optimism galore
A world of dreams
There is a parallel world
 I sometimes weave...
To let me make the reality as it ought to be




Friday, September 29, 2017

Cherrapunji

दूर तक निगाहें जाने को तरसती
उनको रोके है यह कोहरे की चादर

सूरज भी सिमटा है भरी दोपहरी में
बादलों का कहर फैला है उसके हौसले पे

धुंध की रुई इतनी गहरी
जैसे मोटी रज़ाई चारों ओर जकड़े है मझे

मैं भी बारिश की अनगिनत बूंदों में पलों को गिनते हुए
बैठी हूँ खिड़की के इस तरफ कि जाने कब
धूप मुस्कुराते हुए बुलाये अपने आलिंगन में
और मैं फुदकते हुए खुले आसमान को नज़र भर देखूँ
बस एक ही घड़ी, पर दूर तक मेरी भी निगाह पहुँचे 

Saturday, September 9, 2017

Subah ki pehli chai

सूरज की अंगड़ाई
सहर के पहले पहर से भी पहले,
वो दस्तक देने से पहले ,
मेरे दर पे ठहरना उसका
मेरा दरवाज़ा खुलने से पहले
मेरे आंगन में सुस्ताना



फर्श की ठंडक और
उसपे मेरे कदमों की
उस दिन की पहली आहट
शोर के पहले की वो
सुरीली सी सरसराहट



चाय की प्याली और उनमें घुले
वो मेरे अपने पलों की चुस्की
रोज़ की ज़िंदगी जीने से
पहले की वो ज़िन्दगी



आज फिर से निंदाई आंखों से मुझे जगा रही है
अपनो की सुबह से पहले
मेरी अपनी सुबह
मेरे आंगन में मुझे बुला रही है