दिल तो कहता है,
पर रहने दे
ये कुछ कदम की दूरी है
बस रहने दे
तेरे बस में भी है
और मेरे भी
तेरा भी इक जहाँ है
और मेरा भी
आज खुद को ही
इस ख्याल से गले लगा
कि साथ होने का एहसास
कुछ तुझ में है
और कुछ मुझ में भी
दिल तो कहता है
फासलों को जोड़ दे यूँ ही
पर रहने दे
ये कुछ कदम की दूरी
आज... बस रहने दे
तेरा भी इक जहाँ है
और मेरा भी
आज खुद को ही
इस ख्याल से गले लगा
कि साथ होने का एहसास
कुछ तुझ में है
और कुछ मुझ में भी
दिल तो कहता है
फासलों को जोड़ दे यूँ ही
पर रहने दे
ये कुछ कदम की दूरी
आज... बस रहने दे
5 comments:
You rock Ritu Sama
Brilliant as always x
Thanks girls :)
Beautiful writing Ritu
Loved it ..
Post a Comment