Thursday, March 26, 2020

doori

दिल तो कहता है,
पर रहने दे
ये कुछ कदम की दूरी है
बस रहने दे

तेरे बस में भी है
और मेरे भी
तेरा भी इक जहाँ है
और मेरा भी

आज खुद को ही
इस ख्याल से गले लगा
कि साथ होने का एहसास
कुछ तुझ में है
और कुछ मुझ में भी

दिल तो कहता है
फासलों को जोड़ दे यूँ ही
पर रहने दे
ये कुछ कदम की दूरी
आज... बस रहने दे 

5 comments: