Sunday, September 22, 2019

Me and TV

A finger tapping on the remote
toggling the button that played
My favourite show on the TV
that evening promising fun
Oh! I had waited...
weeks for this run...

Hurried little feet...
dashing into me straight
Is it the right colour?
See what I painted mom,
Does it look great?

Stop! I press automatically
pause for a second
Look at the other world
screaming for my attention
just for a moment,
As I greet her with fond affection

Then....Back to my zone
Enjoy the laughs
The idiot box springing to life
My mind, my heart
continue the joy ride
Till the next stop

Mom! what's next for me
Bored is what I feel
Of course, my teen
this happens times umpteen
Time to pause again
A few minutes on the other side
Will then get back in a jiffy
And go for my favourite TV ride

Then....Back to my zone
Surroundings fade
I immerse in the revelry
Short lived it may be
But worth every wait

Remember a thing or two
Time critical
Fingers press pause
Get up finally, reluctantly
Hopefully just for minute a few

Pick up and leave
Leave and pick up
From where I left
Till I leave again...
Then...back on my spree
Time passes by
And...I...
like that button on the remote of the TV
Toggle the two worlds
One of my own
and the other where I flip to be




Friday, September 20, 2019

kuch beete hue din

कुछ दिन बीत जाते हैं यू ही
पूरी ज़िंदगी को समेटे हुए
और फिर बाकी के पल
उन बीते हुओं की यादें पिरोये

कुछ दिन बीत जाते हैं यू ही
जैसे फूल झड़े हरे भरे वृक्षों से
और एक बेरंग सा आँगन रह जाए
बहार की अपेक्षाएं लिए

कुछ दिनों की यादें
कोनों में छिपती ही नहीं कभी
आज के श्वासों में हर दम
सुनती है उनकी ही हँसी

कुछ बंद दरवाज़े माज़ी के
रूह के अंशों को क़ैद कर लेते हैं
अंदर बाहर की दास्तानों में
ज़िन्दगी के किस्सों को सिमटा जाते हैं

कितने ही कदम बढ़ जाएँ
कुछ क़दमों की आहट
ले जाती है साथ हमें
और फिर से जी लेते हैं हम पल
जो बार बार कई बार जिए हमने
कुछ दिन बीत जाते हैं यू ही
पर बीतते नहीं उन दिनों के लम्हें 









Tuesday, September 17, 2019

meri pyaari maa

तुम रहोगी क्या संग हमेशा
मेरे हर एक पहर की कहानी कहने
कभी शाबाशी बिखेरते हुए
और कभी चुनौती ललकारने 
पुछा था तुमने मुझसे इक दिन ये
नन्ही सी मुस्कान कोमल से चेहरे पे लिए

मैंने भी बदमाशी में हंसी दबाये
कहा...हाँ  बिलकुल साये की तरह
कभी डराने तुम्हें
और कभी तुम्हारा साथ निभाए

और ज़मीन से परे जब
आकाश बुला लेगा तुम्हें
मोटी आखों से टटोलते हुए पुछा था तुमने
चंद वरणो से बना यह सवाल
और हुई थी मैं निरुत्तर निढाल

तब  हाथ थामा  था तुमने मेरा
मैं भी झट से पहुंच जाउंगी तुम्हारे पास
पर राह न गया मुझसे
कह डाला बिना सोचे मैंने
गर तब तक धरती पे बना लिया
होगा मैंने अपना आवास ?

पीछे ही रहूंगी सदा तुम्हारे मैं
मेरी प्यारी माँ
धरती आकाश स्वर्ग
या किसी भी जहाँ में
तुम्हे ओझल ना होने दूँगी
जैसे प्रकाश नहीं जाता दूर सूर्य से
और चाँद रहता है करीब धरा के

चिपकी रहूंगी तुमसे सदा
जैसे चिपकाया था तुमने मेरा
गोंद से इक टूटा खिलौना
सबसे प्यारा है वो मुझे आज भी
जैसे तुम हो सबसे ज़्यादा प्यारी
मेरी प्यारी सी माँ